Sirma :सिरमा मे घटित घटना मे शामिल अपराधियों पर निरंतर कार्रवाई शुरुआती दिन से ही जारी है और ग्रामीणों के द्वारा की गई पहल पर छह अपराधियों में से दो अपराधियों को पूर्व ही पुलिस की गिरफ्त में भेजा जा चुका है. पहले से गिरफ़्तार दो आरोपियों के अलावा आज मामले के मुख्य आरोपी ने भी सरेंडर कर दिया है, वहीं बाकी के अपराधियों को पकड़ने के लिए एवं नकेल कसने हेतु सभी के घरों में कुर्की जब्ती किया गया है।
इस बीच विधायक के द्वारा पुलिस अधीक्षक हजारीबाग एवं एसडीपीओ बड़कागांव से लगातार वार्ता की जा रही है ताकि बाकी बचे अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। विधायक अंबा प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे से शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी और पीड़िता एवं पीड़िता और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर मुलाकात भी की।
विधायक ने प्रेस रिलीज़ में राजनीति कर रहे विपक्षियों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को यह नहीं दिख रहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई की गयी, अब तक तीन लोग हिरासत में आ गए हैं, बाकी बचे अपराधियों को भी गिरफ्तार करने का कार्य तेज़ी से किया जा है। कानून के राज में जो भी अपराध करेगा उसे सजा कानून अवश्य देगी।
विधायक ने कहा कि मैं लगातार पुलिस अधीक्षक हजारीबाग एवं एसडीपीओ बड़कागांव को बचे आरोपियों की गिरफ़्तारी और तत्काल कार्रवाई के लिए बात चीत कर रही हूं। इस पूरे प्रकरण में बाहर के लोग आकर क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का काम कर रहे हैं पूरे बड़कागांव में डर का माहौल बना रहे हैं। सभी समुदाय में चाहे हिंदू हो मुस्लिम हो शांति से जीवन व्यतीत करना चाहते हैं और दूसरी तरफ़ बीजेपी के लोग एक छोटी बच्ची और उसके परिवार का दुरुपयोग कर राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं। बड़कागाँव की जनता यह समझती है तभी भाजपा को यहाँ से लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा तो बाहर से लोग लाके शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।
Average Rating