गुमला : गुमला के सदर अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ICU में भर्ती सर्पदंश की मरीज का इलाज ओझा और भगत अपनी झाड़-फूंक से करते रहे. इस बीच अस्पताल प्रबंधन तमाशबीन बने रहे.
जानकारी के मुताबिक, सदर प्रखंड के आंबुआ के रहने वाले शक्ति नायक की 25 साल कि पत्नी अर्चना देवी को जहरीले सांप ने डंस लिया. आनन-फानन में परिवार वाले ने अर्चना को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे RIMS रेफर कर दिया. लेकिन महिला के परिवार वाले उसे जल्दी RIMS ले जाने की बजाय ओझा बुलाकर झाड़-फूंक कराने में जुट गए. ओझा भी पूरे तामझाम के साथ पहुंचा और अगरबत्ती जलाने के बाद अरवा चावल से मरीज की पीठ पर थाली को चिपकाकर जहरीले सांप का विष उतारने की ड्रामा करता रहा. तकरीबन 2 से 3 घंटे ओझा की नौटंकी चली और वहां भर्ती मरीज इसे देखते रहे. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई बावजूद इसके उसके परिवार वाले उसे RIMS ले जाने की बजाय झाड़ फूंक पर ध्यान दे रहे हैं.
आप को बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब गुमला सदर अस्पताल (Gumla Sadar Hospital) में इस तरह का ड्रामा हुआ हो. 3 दिन पहले भी एक युवक को सांप डसने के बाद लाया गया था. तब भी अस्पताल में ओझा बुलाकर झाड़-फूंक कराया गया था. अस्पताल में लगातार हो रहे इस तरह के घटना पर अस्पताल प्रबंधन (Hospital Management) ने चुप्पी साध रखी है. हालांकि अस्पताल के डॉक्टर ये जरूर कहते हैं कि जब भी सांप काटे किसी को भी तुरंत हॉस्पिटल लाना चाहिए.
Average Rating