Dance on Srivalli Video: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (‘Pushpa: The Rise’) देश में जब से रिलीज हुई है। इसके बाद से ही फिल्म के गाने, डांस और डायलॉग्स ने सोशल मीडिया में तहलका मचाया हुआ है। फिल्म रिलीज होने के लगभग 6 महीने बाद भी लगभग हर किसी की जुबान पर ‘पुष्पा’ के गाने और डायलॉग्स चढ़े हुए हैं।
दरअसल शादियों में भी फिल्म के गाने ‘श्रीवल्ली’ पर लोग जमकर थिरकते नजर आते हैं. इन दिनों एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है। यह दूल्हा ‘श्रीवल्ली’ गाने पर अपने डांस से महफिल लूटता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि दूल्हा अपने दोस्तों के साथ गाने पर ऐसा थिरकता है, जैसे हूबहू अल्लू अर्जुन नाच रहे हों। इस डांस से दूल्हा अपनी दुल्हन को भी इंप्रेस करता दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ‘श्रीवल्ली’ गाने पर जबरदस्त डांस कर दूल्हा जिस तरह दुल्हन को इम्प्रेस करने की कोशिश करता है, दुल्हन भी बदले में दूल्हे को जबरदस्त एक्सप्रेशन्स देती है। इसके अलावा दुल्हन डांस में अपने दूल्हे का साथ देती भी नजर आ रही है। वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और उसके दोस्त शादी की स्टेज पर ही ‘श्रीवल्ली’ गाने पर डांस करने लगते हैं। आप देख सकते हैं कि डांस के बाद दूल्हे का दोस्त पुष्पा का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला स्टाइल मारने को कहता है। दूल्हा भी बिना सोचे ऐसा कर देता है। इस खूबसूरत वीडियो को selva_051 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है। और हजारों लोगों के कमेंट भी किया है।
Average Rating