Mumbai News: नवी मुंबई के पनवेल के खारघर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां, ट्यूशन टीचर ने 3 वर्ष की बच्ची को गर्म चिमटे से जला दिया. घटना 8 सितंबर की है. खारघर की एक सोसाइटी में रहने वाली 3 साल की बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी. वह होमवर्क नहीं कर पाई थी इसलिए टीचर ने उसे सजा देने के लिए गर्म चिमटे से जला दिया. उसके पूरे शरीर पर कई जगह जलने के जख्म हैं.
दरअसल, पेरेंट्स को घटना का पता बच्ची के घर पहुंचने पर चला. वे बच्ची का हाल देखकर डर गए और अस्पताल लेकर गए. ट्यूशन टीचर पर पुलिस ने बाल शोषण के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के लिए आप को बता दें की शाम 4 बजे जब उसके पेरेंट्स ने ट्यूशन क्लास में छोड़ा था, तब बच्ची ठीक थी. जब पेरेंट्स उसे लेने पहुंचे तो वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. उसके घुटने, कंधे और चेहरे पर जलने के निशान थे. बच्ची के साथ पढ़ने वाले दूसरे बच्चों ने बताया कि उसने अपना होमवर्क ठीक से नहीं किया था. जिसके बाद टीचर को गुस्सा आ गया और उसने बच्ची को सजा दी.
वहीं, पुलिस ने आरोपी टीचर को कारण बताओ नोटिस भेजा है. साथ ही वह मामले से जुड़े सुबूत जुटाने में लगी है, इसके बाद कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी. हालांकि, टीचर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है. इस घटना के बाद से सोसाइटी के बाकी पेरेंट्स अपने बच्चों को ट्यूशन भेजने और मामले के बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
Average Rating