Jharkhand Political Crisis : उथल-पुथल में फंसी झारखंड की राजनीति के बीच हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता मामले में अब एक नई खबर सामने आ रही है. खबर यह है कि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने अपना आदेश भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को भेज दिया है. भारत निर्वाचन आयोग अब इस जवाब को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो (Rabindranath Mahto) के पास भेजेगा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राज्यपाल के आदेश से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराएंगे. आदेश के अनुरूप कार्रवाई के लिए कदम भी उठाएंगे.
हालांकि, अभी तक झारखंड राजभवन की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन राजभवन के सूत्र बताते हैं कि यह गतिविधि चल रही है. यानी गेंद एकबार फिर चुनाव आयोग के पाले में होते हुए विधानसभा में दस्तक देने को तैयार है.
यह भी बताया जा रहा कि भारत निर्वाचन आयोग राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) के आदेश को अपने स्तर से अधिसूचित करेगा. विधि सलाहकारों से परामर्श के पश्चात राज्यपाल ने यह कदम उठाया है.
Average Rating