Weather Update In Jharkhand: बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर का दिखेगा असर, झारखंड में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

jharkhandtimes

The effect of low pressure being created in the Bay of Bengal will be visible
0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

रांची: बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिले गा. इसके असर से रांची सहित झारखंड के कई जिलों बारिश होगी. साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात भी होने की संभावना है. रांची के मौसम केंद्र (IMD) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया है कि 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिसके असर से कई जगहों पर बारिश होगी. मौसम केंद्र रांची के अनुसार, पिछले 24 घंटे के बीच झारखंड में कई जगहों पर बारिश हुई. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हुई.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम की चेतावनी भी जारी की. 16, 17 और 18 सितंबर के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इसमें कहा गया है कि झारखंड में इन 3 दिनों तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस बीच मेघ गरजेंगे और कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. वहीं, मौसम विभाग की अनुसार, राजधानी रांची में 20 सितंबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. इस बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 16 से 20 सितंबर तक रांची के आसमान में बादल छाये रहेंगे.

मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 84.5 मिलीमीटर बारिश देवघर के सुजानी में हुई. इस बीच अधिकतम 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान जमशेदपुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान रांची में दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. आप को बता दें कि झारखंड में इस साल मानसून के दौरान सामान्य से 21 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार, 1 जून से 16 सितंबर के बीच 927.9 मिलीमटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन अब तक सिर्फ 736.3 मिलीमीटर ही बारिश हो पायी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment