नशे के हालत में इंसान की हरकतें लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. हमने कई दफा ऐसी वीडियो देखें है जिसे देखकर हम लोट-पोट (Rambling) हो जाते हैं, ऐसे में इन दिनों एक ऐसी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. ये इतनी डरावनी वीडियो है कि जिसे देकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में एक व्यक्ति नशे में धुत होकर सफेद रंग की भूखी शेरनी के सामने स्टंट करता और आखिर में शेरनी उस इंसान पर ऐसे झपटती है जिसके बाद…
5 पेग होने के बाद वही कॉन्फिडेंस है
दरअसल, एक पागल नशे में धुत होकर एक भूखी शेरनी को छेड़ने लगता है. ये वायरल वीडियो देखकर आप भी अपना सिर पीट लेंगे. ट्विटर पर पोस्ट किया गया या 20 सेकेंड का वीडियो 19.3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अब तक इसे लोग लगातरा वायरल कर रहे हैं.
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया..
वहीं, इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी उस व्यक्ति पर हमला नहीं करती है और मुर्गे को लेकर वहां से भाग रहती है, ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि अगर शेरनी उस इंसान पर हमला करती तो कितना बुरा होता. एक ने कमेंट में लिखा कि नशे में शेर था, नहीं तो बड़े मुर्गे पे पंजा मरता वो. एक तीसरे यूज़र ने कमेंट किया, “क्या शेरनी बनेगी रे तू.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “शेरनी ने एक बड़ा कैच मिस कर दिया, ” यह वीडियो कहां का है फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, वहीं बताया जा रहा कि यह गुजरात का वीडियो हो सकता है.
Average Rating