OMG. इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में आपको रोज़ाना कुछ न कुछ देखने को मिल ही जाता है। एक ऐसा ही दिलचस्प पोस्ट (Viral Post On Twitter) इस वक्त ट्विटर पर मौजूद है, जिसमें एक सवाल के ज़रिये इंसान की मानसिक उम्र का पता लगाया जा सकता है।
दरअसल, उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर पेज से इस टेस्ट को शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने खुद इस टेस्ट को लिया है और कोई भी इसे ट्राई करके देख सकता है। ये टेस्ट मशहूर हावर्ड यूनिवर्सिटी के School of Psychiatry ने डिज़ाइन किया है, जो इंसान की मानसिक साल का पता लगा सकता है. यूनिवर्सिटी का दावा है कि 50 से ज्यादा साल के लोग इस टेस्ट को क्लियर नहीं कर सकते हैं।
वायरल हो रही पोस्ट में उद्योगपति आनंद महिंद्रा के एक पेज शेयर किया है, जिस पर 12 अलग-अलग स्टेटमेंट लिखे हुए हैं. अपनी मानसिक आयु का पता लगाने के लिए लोगों को इन सभी वाक्यों को एक साथ बिना किसी गलती के पढ़कर दिखाना है। खुद आनंद महिंद्रा इस टेस्ट से काफी प्रभावित दिखे. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है – ‘मुझे मानना पड़ेगा कि इस टेस्ट को शानदार तरीके से बनाया गया है. एक दोस्त ने मुझे ये ट्राइ करने के लिए कहा और परिणाम में कोई विवाद ही नहीं था.’
I have to admit that this was a brilliantly accurate test that a friend urged me to take. Indisputable result. pic.twitter.com/y5yQQiXe2L
— anand mahindra (@anandmahindra) October 1, 2022
वहीं, बहुत से लोगों ने इस टेस्ट को लिया और बताया कि वाकई इसे बेहतरी से डिज़ाइन किया गया है। कुछ लोगों ने कहा कि वे इसे पास कर गए तो कुछ लोगों ने माना कि वे अब बूढ़े हो गए हैं। टेस्ट का सबसे दिलचस्प हिस्सा ये है कि आखिरी में टेस्ट आपसे हर वाक्य का तीसरा शब्द पढ़ने को कहता है और सामने ये आता है कि -‘ये एक बूढ़े आदमी को 40 सेकेंड के लिए व्यस्त करने की कला है। ’
Average Rating