कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से जा टकराई, 5 लोगों की जान बची !

jharkhandtimes

The car went out of control and hit a tree, 5 lives were saved!
0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

झारखंड : दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ी मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोड़दार थी कि कार में आग लग गई। आग ने पेड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में ही कार और पेड़ दोनों ही जलकर राख हो गए। हालांकि राहत वाली बात ये रही है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कार में सवार 5 युवक जो पूरी तरह से नशे में धुत थे वे गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे और उनकी जान बच गई।

एक कार में टक्कर मार कर भाग रहे थे पांचों युवक

दरअसल, कार में सवार सभी युवक हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने दुमका में ही कहीं शराब पी और कुछ शराब अपनी कार में भी रख ली थी। नगर थाना के विवेकानंद चौक के पास इन्होंने अपनी कार से किसी अन्य कार को पीछे से ठोकर मार दी। जिसके बाद ये तेज रफ्तार से भागने लगे। एक तो सभी युवक नशे में थे और ऊपर से भागने के चक्कर में कार की रफ्तार तेज थी। इसी क्रम में कार रामगढ़ थाना के ठाड़ी मोड़ के पास एक पेड़ से जा टकराई। अगर ये सभी सही वक़्त पर कार से नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

क्या कहती है पुलिस…

इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया है कि कार में आग लगने की सूचना पाकर वे घटनास्थल पर गए। हालांकि जबतक वे पहुंचे तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी और उसमें सवार सभी युवक भाग चुके थे। पुलिस ने बताया है कि कार के मालिक का पता चल चुका है। कार हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के श्रीकांत साह की है।

इधर नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने कहा है कि नशे में धुत पांचों युवक जिनकी कार में आग लगी है वे जिस कार को ठोकर मार कर भागे थे उस कार का मालिक महेश साह के द्वारा नगर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। जिस पर FIR दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया है कि कार में शराब की बोतलें भी रखी हुईं थीं। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से लापरवाही से ड्राइविंग का मामला है। पुलिस का कहना है कि वे केस को इस तरह तैयार कर रहे हैं कि कार मालिक को इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिल सके।

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment