Bokaro: झारखंड़ के बोकारो जिले के सेक्टर-6 मोड़ के पास अचानक एक ऑटो में भीषण आग लग गई. वहीं, ऑटो में बैठा चालक और महिला यात्री बाल-बाल बच गए. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस संबंध में ऑटो के मालिक राकेश दास ने बताया कि अपनी ऑटो को नया मोड़ से सेक्टर-8 अपने घर ले जाकर खड़ा करने वाला था. इसी बीच सेक्टर-6 के पास बैटरी के टाइमर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. किसी तरह जान बचाकर ऑटो से बाहर निकला और देखते ही देखते ऑटो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. वहीं, ऑटो में एक महिला भी सवार थी जो आग लगने के बाद ऑटो से किसी तरह बाहर निकल पायी.
इधर, सेक्टर-6 के पास ऑटो में आग लगने की जानकारी तेजी से फैली. आनन-फानन में लोग घटना पर पहुंचे, लेकिन बैटरी में शॉर्ट सर्किट के वजह से कुछ देर में ही आग इस ऑटो को अपनी आगोश में ले लिया. धू-धूकर जलते ऑटो को लोग सिर्फ देखते रह गये. बताया जा रहा है कि इस ऑटो से सेक्टर-11 के एक स्कूल के बच्चे को पिकअप और ड्रॉप करता था. हालांकि, ऑटो मालिक ने इस ऑटो को स्कूल के बच्चों के लिए उपयोग में लाने की बात को सिरे से खारिज किया है.
Average Rating