एग्जाम सेंटर पर परीक्षा रद्द होने पर अभिर्थियों ने किया जमकर हंगामा !

jharkhandtimes

The candidates created a ruckus on the cancellation of the examination at the exam center!
0 0
Read Time:4 Minute, 7 Second

झारखंड : रांची के बूटी मोड़ के पास छात्रों ने उस समय हंगामा मचा दिया, जब CIP कांके में होने वाली बहाली के लिए ली जा रही परीक्षा रद्द कर दी गई। छात्र सुबह 9:00 बजे ही सेंटर पर पहुंच गए थे और परीक्षा देने के लिए तैयार थे। उसी दौरान सेंटर के लोग और परीक्षा निरीक्षक ने जानकारी दी कि परीक्षा रद्द कर दी गई है।

वहीं, परीक्षा रद्द होने से सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हुए और जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थी भरत कुमार ने कहा है कि पुस्तकालय क्लर्क, मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क सहित विभिन्न पदों के लिए जो परीक्षा हो रही थी, जिसके लिए 9:00 बजे ही छात्र अपने समय पर सेंटर पहुंच गए थे. लेकिन अचानक छात्रों से कहा गया कि टेक्निकल समस्या की वजह से परीक्षा रद्द की जा रही है।

हालांकि, छात्र भरत कुमार ने बताया कि जिस तरह से CIP प्रबंधन ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी CIP प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करें नहीं तो छात्रों का आंदोलन और भी उग्र होगा। आक्रोशित छात्रों ने कहा है कि इस परीक्षा को देने के लिए देश के विभिन्न जिलों से छात्र आये हुए हैं, लेकिन आने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी परीक्षा रद्द हो गई है। ऐसे में जो छात्र अपने खर्च पर लंबा सफर तय करके पहुंचे हैं, उनके किराए का वहन CIP प्रबंधन को करना चाहिए ताकि छात्रों पर प्रबंधन की लापरवाही की वजह से खर्च का बोझ ना बढ़े।

वहीं, पूरे मामले पर जब सेंटर पर पहुंचे CIP के एसोसिएट प्रोफेसर व ऑब्जर्वर डॉ.अविनाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि सिर्फ बूटी मोड़ स्थित शिवा इन्फोटेक सेंटर की परीक्षा रद्द नहीं की गई है, बल्कि राजधानी रांची में चार सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटर के परीक्षा रद्द किए गए हैं। डॉ.अविनाश शर्मा ने बताया है कि जिन-जिन पदों के लिए परीक्षा होनी थी, उन सभी परीक्षा को फिलहाल अभी रद्द कर दिया गया है। आने वाले वक़्त में सभी परीक्षा को फिर से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि CIP संस्थान सोमवार को खुलेगा, जिसके बाद CIP के निदेशक से वार्ता कर छात्रों की मांगों पर विचार किया जाएगा।

दरअसल, इधर छात्रों का विरोध प्रदर्शन देखते हुए PCR वैन मौके पर पहुंची और उग्र छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा है कि यदि इसी तरह से परीक्षा रद्द होते रहेंगे तो आने वाले वक़्त में सभी छात्रों की उम्र सीमा समाप्त हो जाएगी और वह चाह कर भी नौकरी के लिए Apply नहीं कर सकेंगे। इसीलिए जितने भी पदों के लिए नियुक्ति रद्द हुई है, उसके लिए जल्द से जल्द दोबारा परीक्षा आयोजित कराई जाए ताकि सक्षम छात्रों को रोजगार मिल सके।

 

 

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment