पलामू में विदाई से पहले परीक्षा देने कॉलेज पहुंची दुल्हन, सेंटर के बाहर इंतजार करता रहा दूल्हा

jharkhandtimes

Jharkhand,Palamu News
0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

Jharkhand,Palamu News: लोगों में शिक्षा के प्रति लोगों का जुड़ाव अब दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। झारखंड के पलामू जिला के हैदरनगर प्रखंड में एक दुल्हन ने शिक्षा के प्रति जागरुकता की नजीर पेश की है, जहां बुधवार को शादी के मंडप से एक दुल्हन विदा होने के बाद ससुराल जाने की जगह सीधे अपने कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंच गयी। सजी-धजी कार से दुल्हन को लेकर दूल्हा परीक्षा दिलाने आया था। यह देख हर कोई दंग रह गया।

जानकारी के लिए आपको बता दें की, हैदरनगर प्रखंड के कबरा खुर्द गांव की दुल्हन काजल स्नातक के पांचवे सेमेस्टर में है, जिसकी परीक्षा बुधवार को जपला ऐके सिंह डिग्री कॉलेज में थी। मंगलवार की रात गढ़वा जिले के मझिगांव थाना दवनकारा से बरात आई। सुबह विदाई के पहले दुल्हन ने परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की, जिसे सुनते ही पति राजेश पासवान ने उसकी इच्छा पूरा की और नई-नवेली दुल्हन को अपने साथ लेकर कार से जपला स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचाया। परीक्षा देने के दौरान केंद्र के बाहर दूल्हा इंतजार करता रहा। परीक्षा देने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को साथ लेकर फिर कबरा खुर्द गया, जहां विदाई के नियम व रीति-रिवाज संपन्न किए जाने के बाद दूल्हा-दुल्हन को ससुराल के लिए रवाना किया गया।

वहीं, काजल के पिता मनोज पासवान अपनी बेटी की शिक्षा के प्रति प्रेम से काफी खुश हैं। जबकि, दूल्हा राजेश पासवान ने बताया कि पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझना और महत्व देना चाहिए। इस बात की शुरुआत हमने सात फेरे लेने के तुरंत बाद ही कर दी। पत्नी को परीक्षा देने के लिए केंद्र में बैठाकर करीब 3 घंटे तक खुद कार में बैठकर पति उसका इंतजार करता रहा। ऐसा करके उन्हें काफी अच्छा लगा। साथ ही इस बात पर मन में काफी हर्ष है कि वैवाहिक जीवन की शुरुआत में ही अपनी पत्नी के फैसले में साथ खड़ा हो सका। उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment