Crime In America: अमेरिका के टेक्सास में सोमवार को रोड किनारे खड़े एक ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले. ट्रक में 100 से अधिक लोगों ठूंस-ठूंसकर कर भरा गया था. जानकारी के अनुसार, 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इन्हें निकाला तो इनकी चमड़ी गर्म थी.
बताया जा रहा है कि अधिक गर्मी से ट्रक के कंटेनर का तापमान बढ़ गया और लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए. 18 पहियों वाला यह ट्रक टेक्सास के सैन एंटोनियो शहर (City of San Antonio) में मिला है. इसके जरिए अवैध तौर पर बॉर्डर पार कराया जा रहा था. सैन एंटोनियो शहर टेक्सास- मैक्सिको बॉर्डर से करीब 250 किमी दूर है.
फायर सर्विस के एक अधिकारी के अनुसार, ट्रक कंटेनर के दरवाजे आधे खुले हुए थे. इसके अंदर वेंटिलेशन के लिए कोई जगह नहीं थी और कंटेनर में पानी की भी सुविधा नहीं थी. 3 पीड़ितों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Texas Governor Greg Abbott) ने इन मौतों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. एबॉट ने कहा कि यह मौतें घातक ओपेन बॉर्डर पॉलिसी की वजह से हुई हैं. गर्मियों के महीनों में एंटोनियों शहर का तापमान काफी बढ़ जाता है. सोमवार को यहां 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
दरअसल, मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड (Marcelo Ebrard) ने बताया कि पीड़ितों की नागरिकता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. इनकी पहचान के लिए दूतावास के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
वहीं, दक्षिणी बॉर्डर के रास्ते से अमेरिका में घुसपैठ करते समय पकड़े गए प्रवासियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस वर्ष यह संख्या बीते 10 वर्ष में सबसे अधिक दर्ज की गई. कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी बॉर्डर के पास ऐसे मामले एक वर्ष पहले की तुलना में 30% अधिक बढ़ गए हैं.
Average Rating