OMG. भारत में दुनिया के कुछ सबसे विशाल डायनासोर के रहने का प्रमाण मिला है। इसका खुलासा हाल की ही एक नई रिसर्च में हुआ है। दरअसल, शोधकर्ताओं ने मध्य भारत की नर्मदा घाटी (Narmada Valley) में कुल 256 जीवाश्म अंडों वाले 92 घोंसले के शिकार स्थलों का खुलासा किया है। मध्य भारत के जीवाश्म विज्ञानियों ने विशाल पौधे खाने वाले टाइटनोसॉरस (Titanosaur) की कॉलोनियों की खोज की है। यहां डायनासोर के 92 घोंसलों और 256 अंडों के साथ एक जीवाश्म डायनासोर प्रजाति का पता लगाया है। मध्य प्रदेश के नर्मदा क्षेत्र में चल रही रिसर्च में यह खुलासा हुआ है।
बता दें की जर्नल पीएलओएस वन (PLOS ONE) में प्रकाशित इस खोज से भारतीय उपमहाद्वीप में टाइटनोसॉरस के जीवन के बारे में अंतरंग विवरण का पता चला है। शोधकर्ताओं ने कहा कि मध्य भारत की नर्मदा घाटी में स्थित लेमेटा फॉर्मेशन डायनासोर के कंकालों और लेट क्रेटेशियस पीरियड के अंडों के जीवाश्मों के लिए प्रसिद्ध है, जो लगभग 145 से 66 मिलियन साल पहले तक मौजूद था। इन घोंसलों की विस्तृत जांच के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं और उनके सहयोगियों को इन डायनासोरों की जीवन की आदतों के बारे में जानकारी निकालने की अनुमति दी गई है।
वहीं, घोंसलों के लेआउट के आधार पर, टीम ने अनुमान लगाया कि इन डायनासोरों ने आधुनिक समय के मगरमच्छों की तरह अपने अंडे उथले गड्ढों में दफन कर दिए थे। शोधकर्ताओं ने कहा कि ये घोंसले बहुत नजदीक-नजदीक बनाए गए हैं. इनके अंडे कुछ 15 सेंटीमीटर से 17 सेंटीमीटर डायमीटर के बीच के हैं, जिससे यह समझ आता है कि टाइटनोसॉरस की भी कई प्रजातियां होंगी। शोधकर्ताओं का मानना है कि इस नई खोज से जीवाश्म इतिहास के कुछ सबसे बड़े डायनासोर के बारे में और महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त किया जा सकेगा।
Average Rating