Pakur :झारखंड के राजधानी रांची में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हिंसा भड़क गई. ऐसी हालात दोबारा उत्पन्न ना हो. इसे लेकर शासन और प्रशासन अलर्ट है. रांची में माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई का आदेश CM ने दिया है. इसकी जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में दी.
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार का सबका साथ, सबका विकास नारा फेल हो चुका है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने निर्दोष के घर बुलडोजर चलाकर तानाशाही का परिचय दिया है. केंद्र सरकार देश की संपत्ति को औने-पौने दाम में बेचकर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. केंद्रीय योजनाओं का नाम बदल दिया गया है. देश आर्थिक मंदी की दौर से गुजर रहा है.
मंत्री आलमगीर आलम ने आगे कहा कि केंद्री सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ा दिया है. BJP महंगाई को नियंत्रित करने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और सबका साथ सबका विकास का वादा कर सत्ता में आई, लेकिन केंद्र सरकार ने देश की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि 8 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्यान्न सामग्रियों की कीमत काफी कम थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इन सामानों के दाम दोगुने हो गए हैं. वहीं, मंत्री ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा परेशान युवा हैं. इन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. रोजगार कर रहे लोगों को बेरोजगार बना दिया गया है. पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलास्तरीय नव संकल्प कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की भावना और बलिदान को घर-घर तक पहुंचाना है. इसको लेकर पंचायत स्तर पर पदयात्रा निकाली जाएगी.
Average Rating