Udaipur :राजस्थान के ट्यूरिस्ट सिटी उदयपुर में सोमवार को हथियारबंद बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी (Manappuram Gold Loan Company) में दिनदहाड़े घुस गए और करीब 12 करोड़ का सोना (24 किलो ) और 11.5 लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद पुलिस प्रशासन समेत इलाके में जबर्दस्तसनसनी फैल गई. वहीं, पुलिस ने आनन-फानन में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उदयपुर रेंज के IG और SP समेत अन्य आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं. वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. यह घटना शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके की है.
वहीं, SSP सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि सुंदरवास मेन रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन का ऑफिस है. यहां सोमवार सुबह मोटरसाइकिल पर आए 5 अपराधी आए और गोल्ड लोन के ऑफिस में घुस गए. उन्होंने मणप्पुरम गोल्ड लोन के कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर गोल्ड के गहने लूटे और फरार हो गए. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी तो पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने बताया कि 2 मोटरसाइकिल पर 5 लोग आए थे. पांचों के पास पिस्टल थी. 23 मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया. सारा सोना जेवर-गहनों के रूप में था. कंपनी के इस ऑफिस में कुल 6 कर्मचारी हैं. इनमें से एक खुशबू नाम की महिला आज छुट्टी पर थी.
इधर, कंपनी के ऑडिटर ने बताया कि RBI से इंश्योर्ड कंपनी है. लूटा गया सोना अगर रिकवर नहीं हुआ तो कंपनी कस्टमर्स को पूरे पैसे की भरपाई करेगी.
Average Rating