Ranchi: राजधानी रांची में खूनी जबड़ों का आतंक है. लोग आए दिन सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुत्ता खरोंच भी मार दे तो लोग एंटी रैबीज वैक्सीन (anti rabies vaccine) लगाने को पहुंच जा रहे हैं. जिससे कि डॉग बाइट सेंटर (dog bite center) में आने वालों की संख्या 250 के पार पहुंच गई है. बताते चलें कि आवारा कुत्तों के काटने के बाद एंटी रैबीज का वैक्सीन लगवाना जरूरी है. अगर कुत्ता काटने के बाद 24 घंटे के अंदर वैक्सीन नहीं लिया गया तो इंफेक्शन के कारण जान भी जा सकती है.
सदर अस्पताल के डॉग बाइट डिपार्टमेंट में टीका लगाने वाली नर्स बताती हैं हर दिन 250 से 300 लोग टीका लेने के लिए सेंटर पर आते है. जिनमें स्ट्रीट डॉग और पेट्स के शिकार लोग होते है. मैनपावर की कमी और पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण कई बार डॉग बाइट सेंटर पर लंबी लाइन लग जाती है और लोग काफी परेशान हो जाते हैं. वहीं टीका लगाने के लिए काफी देर इंतजार करना होता है.
Average Rating