Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी से अवैध बालू लाने गये 3 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने गुरुवार की रात आग के हवाले कर दिया. घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है. खबर के अनुसार तीनों ट्रैक्टर गुदड़ी स्थित नदी से अवैध बालू की ढुलाई में लगे हुए थे तभी मौके पर पहुंचे नक्सलियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर में आग लगा दी. वहीं, जानकार बताते हैं कि नक्सलियों ने दहशत फ़ैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की.
आप को बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध बालू का कारोबार पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है, लेकिन गोइलकेरा और चाईबासा से बालू नहीं आने के वजह से कुछ बालू माफिया गुदड़ी से ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं. बीती रात गुदड़ी स्थित नदी से अवैध बालू का उठाने गए ऐसे ही 3 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.
इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है. SP आशुतोष शेखर के मुताबिक ट्रैक्टर को PLFI नक्सलियों के द्वारा जलाया गया है.
Average Rating