Jharkhand News: धनबाद में मक्‍खि‍यों का आतंक, 8 गांवों के 12000 लोगों का खाना-पीना-सोना हराम

jharkhandtimes

Terror of flies in Dhanbad, food and drink of 12000 people of 8 villages sleep haraam
0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड का नगरीकला उत्तर पंचायत के आठ गांव के लगभग 12 हजार ग्रामीण इन दिनों मक्खियों से परेशान हैं. खाना-पीना, नहाना धोना, यहां तक की रात में सोना भी हराम हो गया है. जैसे ही नींद आती है मक्खियां भिनभिनाने लगती हैं. खाना खाने बैठे तो कभी दाल तो कभी सब्जी में मक्खी गिर जाती है. घर की छत से लेकर फर्श तक मक्खियों का अंबार लगा हुआ है. अब तो ये जी का जंजाल बन गई हैं. लोगों ने कई बार बीडीओ-सीओ से गुहार लगाई. प्रदर्शन करके भी देख लिया. कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने थक-हार कर सीधे मुख्यमंत्री से मक्खियों से बचाने की गुहार लगाई है. गांव के महावीर झारखंडी ने सोमवार, 18 अप्रैल को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को ट्वीट कर ग्रामीणों की समस्‍या बताते हुए मक्खियों से निजात दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने का अपील किया है.

महावीर झारखंडी ने CM को बताया कि 8 गांवों के ग्रामीण पिछले कई महीनों से मक्खियों के आतंक से परेशान हैं. घर से निकलना मुश्किल हो गया है. स्‍थानीय प्रशासन को कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्‍होंने CM से कहा कि आप ही कुछ कर स‍कते हैं. मदद कीजिए दादा. महावीर झारखंडी ने कहा कि नगरीकला उत्तर पंचायत के पहाड़ीधार के समीप हैचरी (अंडा फैक्ट्री) खोल दी गई है. फैक्ट्री में 30 हजार से ज्यादा मुर्गियां हैं. हर दिन अंडा उत्पादन हो रहा है. गंदगी के कारण से मक्खियों का कहर तेजी से बढ़ा है. इसके विरोध में 2-3 दिन पहले ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था. निर्वतमान मुखिया मीना देवी और पूर्व पंचायत सदस्य फुलेश्वरी देवी ने बताया कि मक्खियों की वजह से लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. अंडा फैक्ट्री की वजह से घर-आंगन, छत, दरवाजे, रसोईघर, स्नानघर, हर जगह मक्खियां ही मक्खियां नजर आ रही हैं. दुर्गंध और मक्खियों के बढ़ते प्रकोप से गांव का हर सदस्य प्रभावित है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment