हैदराबाद. 1970 और 80 के दशक में तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार रहे शिवा रामा कृष्णा घट्टामनेनी (Shiva Rama Krishna Ghattamaneni) का आज सुबह निधन हो गया है. वे तेलुगु स्टार महेश बाबू (Telugu Star Mahesh Babu) के पिता थे. तेलुगु सिनेमा में उन्हें सुपर स्टार कृष्णा के नाम से भी जाना जाता था. करीब 350 फिल्मों में अभिनय कर चुके कृष्णा इसी वर्ष सितंबर में अपनी पत्नी इंदिरा के निधन के बाद से डिप्रेशन में थे.
आज 15 नवंबर सुबह 4 बजे कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) आने की वजह से निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, जिसकी वजह से उनको 14 नवंबर को हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया गया था. अब उनके न रहने की वजह से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी है.
हालाकिं, कृष्णा के पार्थिव शरीर को फैंस के आखिरी दर्शन के लिए आज शाम 5 बजे गाचीबोवली स्टेडियम में रखा जाएगा. फिर कल (बुधवार) उनका अंतिम संस्कार सभी राजकीय सम्मान के साथ महाप्रस्थानम में किया जाएगा.
जानकारी के लिए आप को बता दें की महेश बाबू के पिता कृष्णा ने 350 फिल्मों में काम किया था. वो अपने समय के टॉप एक्टर्स में से एक थे. वो एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर होने के साथ पॉलिटिशियन भी थे. इसके साथ ही उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णा अपनी पत्नी के निधन के बाद से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
दरअसल, कृष्णा के बारे में बात करते हुए हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया, ‘उन्हें 15 नवंबर की रात 1 बजे इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था और उसके बाद उनका कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. उनकी हालत गंभीर थी और उनका इलाज वेंटिलेटर पर किया जा रहा था.’
वहीं, 2 महीने पहले ही महेश बाबू ने अपनी मां को खोया था. अब पिता के निधन ने महेश बाबू को बुरी तरह तोड़ दिया है. वे अपने पेरेंट्स के बहुत करीब थे। महेश बाबू के पिता कृष्णा जाने माने तेलुगु एक्टर थे. उनकी 3 बेटियां, महेश बाबू और बड़ा बेटा रमेश बाबू था. रमेश बाबू का भी इसी साल जनवरी में लीवर की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
Average Rating