Hydrabad :तेलंगाना मुख्यमंत्री केसीआर (Telangana CM K Chandrashekhara Rao) ने रविवार को बारिश व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने भद्राचलम का दौरा करने के बाद एक बैठक को संबोधित करते हुए एक अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की बारिश के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने की आशंका है. CM KCR ने कहा, बादल फटने जैसी एक नई बात सामने आई है. मुझे नहीं पता कि यह कहां तक सही है. मुझे लगता है कि देश के बाहर से कोई बादल फटने की घटना को अनजाम देकर दुश्मनी निकाल रहा है. इससे पहले लद्दाख के पास लेह में फिर उत्तराखंड में और अब गोदावरी बेसिन में बादल फटने की घटना हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो मौसम में बदलाव के वजह जो परिस्थितियों बनी हैं, उसमें हमें लोगों की रक्षा करनी है.
वहीं, CM KCR ने कहा कि बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित भद्रचलम, बरगमपाडु और पिनापक्का इलाकों में किसी की जान नहीं गई है. CM ने बाढ़ पीड़ितों के लिए ऊंचे स्थानों पर स्थायी कॉलोनियां बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की. सहायता के रूप में CM ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद के रूप में 10000 रुपये की भी घोषणा की. इसके अलावा 2 महीने तक हर परिवार को 20 किलो चावल और अन्य मदद देने का भी ऐलान किया है. बाढ़ में अपनी फसल गंवाने वाले किसानों के नुकसान की समीक्षा करने और प्रभावित किसानों को उचित सहायता प्रदान करने के लिए भी किसानों को आदेश दिया है.
Average Rating