Bihar News: बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) राजनीति में आने से पहले क्रिकेट खेलते थे. क्रिकेट के मैदान में तेजस्वी का कमाल लोगों ने देखा है. लेकिन बीते शुक्रवार को तेजस्वी यादव बास्केटबाल कोर्ट (Basketball court) में अपना दमखम दिखाते नजर आए. उन्होंने एक ही प्रयास में बाल को सीधे बास्केट में डाल दिया. देखने वाले लोग हैरान रह गए.
दरअसल, पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में 72वीं राष्ट्रीय सीनियर नेशनल ईस्ट जोन बास्केटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने तेजस्वी यादव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बास्केटबाल कोर्ट में उतरकर हाथ आजमाया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की.
Once a player, always a player!
Because sports teach us to excel in life! pic.twitter.com/hZMwW7GCpl— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) October 15, 2022
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों ने बिहार के बारे में गलत अवधारणा फैला दी है और कहते हैं कि बिहार मत जाओ. ऐसा करने से खिलाडिय़ों और राज्य दोनों का नुकसान होता है. हम आपके अभिभावकों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने आपको खेल के क्षेत्र में यहां तक पहुंचाया. आज हारिएगा तभी तो कल जितिएगा. आपको शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी मजबूत रखना होगा.
तेजस्वी यादव ने गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आपलोगों के लिए गर्व की बात है कि आप अपने राज्य के लिए खेलने आए है. आप अपने खेल पर ध्यान दें, जहां कमी है उसे दूर करें, आपको मौका जरूर मिलेगा. टीम में एकता रहेगी तो जीत निश्चित होगी. हारने वाले को मायूस होने की जरूरत नहीं है.
वहीं, प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र से अंडमान निकोबार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, झारखंड और बिहार की टीम से कुल 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
Average Rating