कड़ाके के ठंड में पटना की सड़को पर निकले तेजस्वी यादव, बोले- चाचा आपके लिए रैन बसेरा बनवाए हैं, आप यहां सोए क्यों….

jharkhandtimes

Bihar News
0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

पटना. चाचा आपके लिए रैन बसेरा (Doss house) बनवाए हैं. आप सड़क और फुटपाथ पर क्यों सोए हैं, मंगलवार की देर रात बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर सोए लोगों से मिलकर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने सबका दर्द सुना. आर. ब्लॉक चौराहे के पास फुटपाथ पर सोए एक वृद्ध को जगाया और बोले- चाचा यहां क्यों सोए हुए हैं. आप लोगों के सोने के लिए रैन बसेरा बनवाए हैं. इस पर वृद्ध रिक्शावाले ने बताया कि भाड़े पर रिक्शा चलाते हैं, इसकी हिफाजत के लिए बाहर में सोते हैं.

दरअसल, तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि आप रैन बसेरा के पास रिक्शा लगाकर सोइए. नगर आयुक्त को मौके पर निर्देश दिए कि ऐसे लोगों के लिए अलग से व्यवस्था कराएं. फुटपाथ पर सोए लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य विकास भवन से शुरू किया. आर. ब्लाॅक, वीरचंद पटेलपथ, आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा होते हुए तेजस्वी यादव गांधी मैदान पहुंचे, वहां से कंकड़बाग, राजेंद्र नगर तक गए.

तेजस्वी यादव ने मंगलवार की रात इसी तरह से रैनबसेरा मैंग्लसरोड, आर. ब्लाॅक, गांधी मैदान, बहादुरपुर, मलाहीपकड़ी, राजेंद्र नगर सहित और कई जगहों पर जाकर सो रहे लोगों को जगाकर व्यवस्था का जायजा लिया. उनका सवाल था कि किसी प्रकार की कमी तो नहीं है.

जानकारी के लिए आपको बता दें की रैन बसेरा से सीधे शौचालय से नहीं जुड़े रहने का मुद्दा उठा. हालांकि, बगल में शौचालय है। सभी जगह पेयजल की व्यवस्था मिली। रैन बसेरा में रखे गए रजिस्टर की भी जांच की। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी लगाने, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाने, वाईफाई की व्यवस्था करने, अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था करने, रैन बसेरा की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने अफसरों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने के लिए प्रक्रिया सरल बनाएं।

वहीं, रैन बसेरे में सोने वाले कई लोगों ने नौकरी लगवाने की मांग भी उप मुख्यमंत्री के सामने रखी. रामगुलाम चौक के पास निगम कर्मी सफाई करते मिल गए। उनसे हालचाल पूछा. आगे बढ़े तो एक्जीबिशन रोड ब्रिज की धुलाई करते कर्मी मिल गए, वहां रुक गए, ब्रिज धुलाई की प्रक्रिया देखी, कचरा इकट्ठा करने वाले कई प्वाइंट देखे, जहां अब हरियाली अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इस दौरान साथ में नगर निगम के आयुक्त अनिमेश कुमार भी मौजूद थे.

 

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment