दीक्षांत समारोह में तेजस्वी यादव बोले- इतना तो बीवी के कहने पर भी नहीं पहनी शेरवानी…

jharkhandtimes

Tejashwi Yadav
0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

बिहार. अलकरीम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) अपने संबोधन के दौरान खुशमिजाज नजर आए. अपने भाषण के दौरान अपनी पत्नी के संबंध में कुछ बातें कही, जिसपर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. दीक्षांत समारोह के मार्च पास्ट में परंपरागत गाउन पहने मंच पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने हंसते हुए कहा कि जितनी देर तक गाउन पहने रहने को कुलाधिपति ने विवश किया, उतनी देर तक अपनी शादी में भी शेरवानी नहीं पहना था. उन्होंने लोगों के मिजाज को भांपते हुए कहा कि उनकी पत्नी ईसाई धर्म से आती हैं। शादी में और उसके बाद भी पत्नी के कहने पर शेरवानी नहीं पहनी.

तेजस्वी ने आगे कहा कि जीवन में एक बार शेरवानी अपनी शादी में ही पहनी है, लेकिन वह भी चंद मिनटों के लिए. उनका विवाह सामान्य तरीके से परिवार के लोगों के बीच संपन्न हुआ. तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम के दौरान कई गंभीर बातें भी कही. उनके साथ कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से ही सही, जमकर कटाक्ष किया. इशारों ही इशारों में शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा आरएसएस के इशारों पर काम करती है.

दरअसल, डिप्टी सीएम नपे तुले अंदाज में दीक्षांत समारोह पर केंद्रित भाषण ही दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी की बात सामने आ रही है. पटना में एनएमसीएच के औचक निरीक्षण के क्रम में उन्होंने डेंगू वार्ड नहीं देख अस्पातल अधीक्षक की क्लास लगाई तो उन्होंने इस मामले में कोर्ट जाने तक की बात कह दी. तेजस्वी ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में जल्द ही चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी दूर की जाएगी. डेढ़ लाख से अधिक रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा.

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. आगे कहा कि राज्य में डेंगू के बढ़ते मामले को देखतूे हुए सभी नगर आयुक्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से साफ सफाई व फागिंग की व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment