तेजस्वी यादव ने चार्जशीट मामले पर कहा, BJP जब हारती है तो CBI- ED को करती है आगे

jharkhandtimes

Bihar News
0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

पटना. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से कई सवाल किए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जब हारती है और उन लोगों को पाता है कि महागठबंधन के सामने अब नहीं टिकने वाले हैं, तो इनको CBI- ED को आगे करते हैं. ये सामान्य सी बात है।

दरअसल, मीडिया ने तेजस्वी यादव से सीबीआई के चार्जशीट पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये सामान्य प्रक्रिया है. बीजेपी के लोग तो इसी एजेंडा के साथ आये थे कि चार्जशीट करेंगे। बीजेपी जब हारती है और उन लोगों को पाता है कि महागठबंधन के सामने अब नहीं टिकने वाले हैं, तो इनको ( CBI- ED ) आगे करते हैं. इसका कोई मतलब है। आगे उन्होंने कहा कि इसके बाद ED भी आएगी। जब तक संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग होता रहेगा तब तक ऐसा ही होता रहेग।

वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाराजगी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि नाराजगी की ऐसी कोई बात नहीं है. अगर कोई बात होती तो वो मुझे जरूर बताए होते। लेकिन ऐसी कोई सूचना नहीं है. बैठक के संबंध में तो उन्हें निर्णय लेना है।

पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के फोटो वायरल पर बीजेपी के हमला पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या कहती है इससे कोई मतलब नहीं है। ये कोर्ट का मामला है. कोर्ट के टेक्निकल नियमों को समझने की जरूरत है। वहीं, बीजेपी के परेशानी पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता में नहीं है इसलिए वो परेशान है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment