Bihar News: बिहार में बीते कई दिनों से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बयानबाजी चल रही है। अब इस मुद्दे पर राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में सरकार शानदार काम कर रही है. हमारा एक मात्र लक्ष्य भाजपा और आरएएस को हराना है। हम लोग बिहार से भाजपा और आरएसएस को भगा चुके हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री बनने संबंधी आये बयानों पर उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए। मुझे कुछ बनने की कोई हड़बड़ी नहीं है। जब मुझे जल्दबाजी नहीं है तो दूसरे लोगों को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए. तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि हमारी सरकार बहुत बढ़िया ढंग से चल रही है। कुछ बयान इधर उधर से आते रहते हैं। हालांकि कुछ चाहने वाले और समर्थक ऐसे बयान देते रहते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं। वे बिहार के मुख्यमंत्री हैं. ये सवाल आना ही नहीं चाहिए कि कौन कब मुख्यमंत्री बनेगा. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में हम बखूबी काम कर रहे हैं। महागठबंधन सरकार अपने किए वादों को पूरा करने में लगी है।
वहीं, तेजस्वी यादव ने बताया कि स्वयं सीएम ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं है. हम लोगों का पूरा फोकस विपक्ष को एकजुट करके साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्ता से हटाने पर है। फासिस्ट शक्तियों को हटाने पर हम लोगों का ध्यान है। वर्तमान समय इस तरह के मुद्दों पर चर्चा करने का समय नहीं है।
उल्लेखनीय है कि बीते रोज राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (President Jagdanand Singh) ने बयान दिया था कि 2023 में तेजस्वी को सीएम बनाना है. उसके संदर्भ में तेजस्वी ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बयान दिया है. वहीं राजद नेता भाई वीरेंद्र (RJD leader Bhai Virendra) ने कहा कि 2025 के पहले सीएम नीतीश खुद तेजस्वी यादव को बिहार की कमान सौंप देंगे और वे केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे।
Average Rating