IRCTC Scam: रेलवे के IRCTC घोटाले में आरोपित बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को सीबीआई की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को दोनों पक्षों की हुई सुनवाई में अदालत ने फैसला लिया कि तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दे की सीबीआइ ने तेजस्वी यादव के जमानत को निरस्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जिसे लेकर दिल्ली स्थित सीबीआई अदालत ने तेजस्वी यादव को आज पेश होने कहा था। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा है। हालाकि उन्हें कुछ नसीहत भी दी गयी है जिसका आगे उन्हें ख्याल रखना अनिवार्य होगा।
दरअसल, तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने आरोप लगाये थे कि उनके खिलाफ जो भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच चल रही है उस जांच को प्रभावित करने के लिए सीबीआइ के अधिकारियों को धमकी दी गयी है। वहीं जनसभा के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कानूनी कार्रवाई को रोकने की कोशिश का आरोप भी तेजस्वी यादव पर लगाया गया था।
हालाकिं, तेजस्वी यादव के वकील ने अदालत के सामने तेजस्वी का पक्ष रखा जिसमें तेजस्वी यादव की ओर से ये कहा गया कि वो विपक्षी दल में हैं और सरकार के गलत कामों पर सवाल करना उनका कर्तव्य है। तेजस्वी यादव ने सीबीआई और ईडी का वर्तमान सरकार द्वारा दुरुपयोग किये जाने की भी बात कही.
इधर अदालत ने सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव को नसीहत भी दी है. उन्हें जिम्मेदार होने की सलाह दी गयी है और कहा गया है कि सार्वजनिक रूप से बोलते समय वो उचित शब्दों का चयन करेंगे। वहीं अदालत के इस फैसले से अब तेजस्वी यादव व लालू परिवार को फिलहाल बड़ी राहत मिली है।
Average Rating