जहरीली शराब से मौतों पर राजनीति तेज, तेजस्वी ने पूछा- भाजपा का जब शासन था तब कितने मरे

jharkhandtimes

Politic In Bihar
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

Politic In Bihar: जहरीली शराब पर विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने बुधवार को कहा कि बीजेपी के लोगों को आज याद आ रहा है कि जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. भाजपा यह बताए कि उनके शासनकाल में जहरीली शराब से कितने लोगों की मौत हुई। तब भाजपा के लोग मौन धारण किए हुए थे। भाजपा के मंत्री के घर से शराब पकड़ी गई थी. विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में तेजस्वी यादव यह बात कही.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा कि जब शराबबंदी नहीं थी तब भी जहरीली शराब से मौत होती थी. यह सच्चाई है. भाजपा बिहार में 15 वर्षों तक काबिज रही है, उन्होंने तब क्या किया? हमसे अधिक तो सत्ता में वे लोग रहे हैं. बीजेपी के लोग सदन में जनता के मुद्दे को नहीं उठाकर केवल हंगामा कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव कहा कि सदन केवल 5 दिनों का है। सत्र अब केवल 3 दिन का शेष है. भाजपा के लोग नहीं चाहते कि जनता के मुद्दे को उठाया जाए। असल में बीजेपी के लोग यह जान रहे हैं कि महागठबंधन की सरकार अपने कमिटमेंट को पूरा कर रही है. सदन की जो कार्यमंत्रणा समिति है उसमें इसकी चर्चा करते हैं. जहरीली शराब के मसले पर पुलिस ने तो अपना बयान दिया ही है.

हालाकिं, सारण में जहरीली शराब से मौत को लेकर पूछे गए सवाल पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार (Minister Sunil Kumar) ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक 3 गिरफ्तारी हुई हैं। प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है. विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अंग्रेजों ने भी कानून बनाया.

उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा बनाई फिर भी अपराध हो ही रहे हैं. तमिलनाडु, कनार्टक, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जहां शराबबंदी नहीं है, वहां भी जहरीली शराब से मौत होती है. शराबबंदी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। राज्य के बाहर के 7 हजार से अधिक सप्लायर को पकड़ा गया है। आगे भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment