वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई तकनीकी खराबी, सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर लाया गया खुर्जा जंक्शन !

jharkhandtimes

Technical fault in Vande Bharat Express
0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

बुलंदशहरः दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग से होकर दिल्ली से बनारस के लिए जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Mataram train) में तकनीकी फॉल्ट आ गया. जिसके बाद ट्रेन के व्हील जाम होने से दनकौर और वैर रेलवे स्टेशन के बीच आकर जाम हो गई. ट्रेन पिछले 5:45 घंटे से डाउन लाइन पर खड़ी रही.

वहीं रेलवे अफसरों की माने तो पिछले 5:45 घंटे से वंदे भारत डाउन लाइन पर खड़ी हुई थी. जिसको सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन लाया गया. वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से दूसरा रैक मंगाते हुए यात्रियों की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है. मौके पर टेक्निकल टीम के अफसर पुनर्निर्माण के लिए बुलाए गए हैं. इस दौरान सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ एक्सप्रेस प्रभावित हुई और कुछ ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया.

खुरजा जंक्शन के एसएस घनश्याम दास मीणा ने बताया कि दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) से वैर और दनकौर स्टेशन के बीच पिछले 5:45 घंटे से चक्का जाम होने के कारण डाउन ट्रैक पर खड़ी हुई है. वंदे भारत के पहिए जाम होने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से दूसरा रैक मंगाकर तथा वंदे भारत एक्सप्रेस को खुर्जा जंक्शन तक पहुंचाया. यात्रियों की शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है. इस दौरान टेक्निकल टीम के अधिकारियों को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया जा रहा है. वहीं, सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा काफी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment