नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए रविवार (2 अप्रैल) की सुबह एक दुखद खबर सामने आई। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Cricketer Salim Durrani passed away) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने गुजरात के जामनगर में आज सुबह आखिरी सांस ली। वो कैंसर से जूझ रहे थे।
दरअसल, दुर्रानी पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था। 1960 में दुर्रानी को अर्जुन अवार्ड का खिताब दिया गया था। दुर्रानी ने भारत की ओर से कुल 29 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 1202 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहा, इसके अलावा 75 विकेट लेने में सफल रहे थे।
Former India cricketer Salim Durani passes away aged 88.#Cricket https://t.co/8BBvH10b3r pic.twitter.com/as1NnJT9cz
— Mursalin Arsala (@MursalinArsala) April 2, 2023
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्विट कर सलीम दुर्रानी के निधन पर दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुर्रानी क्रिकेट लीजेंड थे और अपने आप में एक इंस्टटियूशन थे। वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के विकास में उनका अहम योगदान रहा था। वो मैदान के अंदर और बाहर अपने अलग ही स्टाइल के लिए पहचाने जाते थे।
Salim Durani Ji was a cricketing legend, an institution in himself. He made a key contribution to India’s rise in the world of cricket. On and off the field, he was known for his style. Pained by his demise. Condolences to his family and friends. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2023
आपको बता दें की स्पिन ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। मगर जब दुर्रानी सिर्फ 8 महीने के थे तभी उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आकर बस गया था। इसके बाद जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, तब दुर्रानी का परिवार भारत आ गया था।
हालाकिं, दुर्रानी ने क्रिकेट जगत में 60-70 के दशक में अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से अलग पहचान बनाई थी। भारत के क्रिकेट इतिहास में दुर्रानी एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने साल 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट में डेब्यू किया था. दुर्रानी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. साथ ही दर्शकों के कहने में छक्का जमाने के लिए भी दुर्रानी काफी मशहूर थे।
वहीं, सलीम दुर्रानी ने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 1973 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेला था. फिर उन्होंने 1973 में ही क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया था। सलीम ने बॉलीवुड फिल्म ‘चरित्र’ में काम किया था. इस फिल्म में बेहद खूबसूरत हीरोइन परवीन बॉबी थीं।
Average Rating