Ranchi :झारखंड में टीचर बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने TGT, PGT के कुल 2855 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्धुक उम्मीदवार JSSC के आधारिक बेवसाइट से जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की प्रकिया 25 अगस्त से शुरू होगी और 23 सितंबर तक चलेगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jssc.nic.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण (Details of Posts)
इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार,कुल पदों की संख्या- 2855
TGT- 718
PGT- 2137
योग्यता (Qualification)
TGT- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और बी.एड\ बी.ई.एल.एड होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास झारखंड TET/ CTET का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं, PGT- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में संबंधित विषय में ओबीसी श्रेणी के लिए 50% अंकों और एससी / एसटी श्रेणी के लिए 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. वहीं, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है, और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है अन्य वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application fee)
General रु. 100
SC/ST रु. 50
Average Rating