UP News: उत्तरप्रदेश के सरकारी स्कूल से दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है. यहां एक टीचर ने 5 साल की मासूम बच्ची की होमवर्क ना करने की वजह से पिटाई कर दी. बच्ची जब अपने घर पहुंची तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे. परिवारवालों ने स्कूल में शिकायत दर्ज कराई. टीचर ने उल्टे परिजन से सुलहनामा लिखवा लिया और किसी को ना बताने की हिदायत भी दी.
इस पूरे मामले का खुलासा एक वीडियो से हुआ. किसी ने चुपके से बच्ची की पिटाई का वीडियो बना लिया था, जिसे बाद में वायरल कर दिया.
होमवर्क ना करने पर बच्ची को पीटने का VIDEO ! pic.twitter.com/ljwr5NtZa0
— Jharkhand Times (@JharkhandTimes1) July 12, 2022
वीडियो में टीचर बच्ची को पीटती दिखाई दे रही है. टीचर बच्ची को 30 सेकेंड में 10 थप्पड़ मारती है. पहले बाल खींचती है और फिर उसके मुंह पर चटाचट थप्पड़ बरसाती है. वह उसे डांट भी रही है.
मामला उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का है. यहां सुशीला कुमारी शिक्षामित्र हैं. सुशीला पर आरोप है कि उन्होंने इस्लाम नगर के रहने वाले रमेश कुमार की बेटी तन्नू को होमवर्क पूरा न करने की वजह से पीटा. हालाकिं, अफसरों की जांच में पता चला है कि यह वीडियो 9 जुलाई का है.
वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि जांच कराई जाएगी. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी होगी.
Average Rating