धनबाद में शिक्षक ने छात्रा के बाल पकड़कर बेरहमी से की पिटाई, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Crime In Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 59 Second

Crime In Jharkhand: झारखण्ड के धनबाद जिला से दिए दहला देने वाला मामला सामने आई। जहां हाई स्कूल के एक शिक्षक मनीष सिंह यादव ने 5वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा लाडली कुमारी की बेहरमी से पिटाई कर दी है।

मामला अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का है। मिली जानकारी के अनुसार, 5वीं क्लास में जब शिक्षक मनीष सिंह यादव पहुंचे तो, EVS विषय के स्थान पर गणित की पढ़ाई कराने लगे। जिसपर छात्रा लाडली ने शिक्षक को कहा कि अभी रूटीन के मुताबिक, EVS विषय पढ़ाना है। जिसके बाद शिक्षक आग बबूला होते हुए डांटने लगा। इतने से जब गुस्सा शिक्षक का शांत नहीं हुआ तो उन्होंने मासूम छात्रा के बाल पकड़कर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी।

इसके बाद छात्रा रोते हुए प्रचार्य के पास पहुंची और शिक्षक द्वारा पिटाई की बात प्राचार्य से कही उसके बाद प्राचार्य से आदेश लेकर घर आ गई। छात्रा ने घर पहुंच अपने माता-पिता को सारी बात बताई। छात्रा के माता-पिता विद्यालय पहुंचे, पिटाई करने वाले शिक्षक से जब सवाल किया तो शिक्षक अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाते हुए बहसबाजी करने लगे।

हालाकिं, मामले को लेकर छात्रा के अभिभावक वीरेंद्र निषाद ने अलकडीहा ओपी और जिला शिक्षा कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराकर, उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, विद्यालय के प्राचार्य हरि महतो ने कहा कि छात्रा की पिटाई शिक्षक द्वारा की गई है, यह छात्रा ने उन्हें बताया था. अभिभावक इस पर कार्रवाई के लिये जो करना चाहे कर सकते हैं.

पिता ने कहा, शिक्षक मनीष सिंह यादव द्वारा उसकी बेटी लाडली को बेहरमी से इसलिये पीटा गया, क्योंकि रूटीन विषय पढ़ाने की बात कही थी। अलकडीहा ओपी में आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत किये हैं. ऐसे उदंड शिक्षक पर एफआईआर पुलिस करे, इससे पहले भी यह शिक्षक छात्राओं के साथ मारपीट कर चुका है। ऐसे शिक्षक विद्यालय के माहौल को खराब कर रहे हैं। बच्चों के मनोबल को तोड़ने का काम कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment