Independence Day: रांची में झंडोत्तोलन को लेकर शिक्षक ने हेडमास्टर का पांव तोड़ा, FIR दर्ज

jharkhandtimes

Teacher broke headmaster's leg for flag hoisting in Ranchi
2 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची के बेड़ो प्रखंड़ अंतर्गत सेरो गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह आयोजन किया गया था. झंडा फहराने का वक्त सुबह 9ः00 बजे तय किया गया और इसकी जानकारी स्कूल के सभी टीचरों और विद्यार्थियों को दे दी गई. इसके बावजदू 9ः20 बजे झंडोत्तोलन किया गया. झंडोतोलन के बाद 9ः50 बजे शारीरिक शिक्षक सुमित कच्छप स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर से मारपीट करने लगे.

इस घटना में हेडमास्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायल हेडमास्टर ने मंगलवार देर रात टीचर सुमित कच्छप के खिलाफ नरकोपी थाना में FIR दर्ज कराई है. हेडमास्टर हसन खान ने बताया कि तय वक्त से 20 मिनट तक टीचरों का इंतजार किया. लेकिन बाद झंडा फहराया गया. इसके बावजूद शारीरिक शिक्षक सुमित कच्छप नहीं पहुंचे. सुमित कच्छप स्कूल पहुंचे तो बैंड बजा रही शिक्षिका के पास गया और पैर से बैंड को मारा. इससे शिक्षिका जख्मी हो गई. इसके बाद सुमित मेरे चैंबर में पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. इसके साथ ही बांस के हॉकीस्टिक से पांव और सिर पर हमला कर दिया. टीचर सुमित के हमले से हेडमास्टर का पांव टूट गया है और सिर पर गंभीर चोट लगी है. इस दौरान हेडमास्टर बेहोश होकर गिर गए. इसके बाद आनन-फानन में घायल हेडमास्टर को रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.

इधर, डीएसपी रजत मनिक बाखला (DSP Rajat Manik Bakhala) ने कहा कि हेडमास्टर की लिखित शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है. DSP ने कहा कि पुलिस मामले कि तफ्तीश कर रही है. उन्होंने कहा कि तहकीकात के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
50 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment