Dumka :झारखंड के उपराजधानी दुमका जिले में एक आवासीय विद्यालय के गणित के टीचर, एक क्लर्क और एक चपरासी को पेड़ से बांधकर पीटा गया. आरोप है उन्होंने कक्षा 9 की प्रायोगिक परीक्षा में कथित तौर पर खराब नंबर दिए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटना सोमवार को जिले के गोपीकंदर थाना क्षेत्र के सरकारी अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में हुई.
दरअसल, 3-4 दिनों पहले JAC द्वारा आयोजित कक्षा 9 की प्रैक्टिकल एग्जाम में 11 छात्रों को काफी कम नंबर मिले. इससे ये फेल हो गए हैं. सोमवार को सभी छात्र झुंड बनाकर स्कूल पहुंचे. इसके बाद टीचर कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम चौड़े के पास पहुंचकर प्रैक्टिकल में कितने नंबर मिले हैं, इसको दिखाइये.पेपर दिखाने से इनकार किए जाने पर छात्र बेकाबू हो गए और दोनों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इस घटना के वक्त स्कूल का चपरासी अचन्तु मल्लिक भी मौजूद था. गुस्साए छात्रों में इन तीनों को विद्यालय परिसर में एक पेड़ से बांध दिया और पिटाई की. पेड़ से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्रों द्वारा कहा जा रहा है कि जानबूझकर कम नंबर दिया है. इस लिए बंधा हुआ है. वीडियो लाइव करो, ताकि देश इस वीडियो को देख सके. हालांकि, टीचर के अपील पर सबको खोल दिया गया.
Average Rating