IRCTC Tatkal Ticket: तत्काल टिकट बुक होगा फर्राटे से, अपनाएं ये टिप्स

jharkhandtimes

Tatkal tickets will be booked fast, follow these tips
0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

IRCTC Tatkal Ticket ,New Delhi: अगर आपको अचानक रेल यात्रा करनी पड़ जाए तो कई बार ऐसा होता है जब आप को टिकट नहीं मिलता है. ऐसे में आप तत्काल टिकट बुक करने के लिए काफी मेहनत करते हैं इसके बावजूद भी कुछ नहीं होता है. Confirm Tatkal Rail Ticket बुक करना कई लोगों को टफ लगता है. लेकिन, आप इसे आसानी से बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इससे आप Confirm Tatkal Rail Ticket बुक कर सकते हैं.

Tatkal टिकट बुकिंग कैसे करें

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि तत्काल रेल टिकट में कन्फर्मेशन चाहिए तो आपको काफी फास्ट सभी प्रोसेस को करना होगा. कन्फर्म टिकट में टाइमिंग (Timing) अच्छी होनी काफी जरूरी है. आप वक्त बचाने के लिए कुछ टिप्स फॉलो (Follow) कर सकते हैं. आपको सबसे पहले मास्टर लिस्ट (Master List) बनाना होगा. इसे आप आईआरसीटीसी में लॉगिन करने के बाद My Profile में जाकर क्रिएट कर सकते हैं. मास्टर लिस्ट बनने के बाद आप ट्रैवल लिस्ट भी बना लें. इससे आपको टिकट बुक करते वक्त सभी पैसेंजर्स की Details Add नहीं करनी होगी.

अगर आप AC के लिए तत्काल टिकट लेना चाहते हैं तो आप हर हाल में 9.57 am तक लॉगिन कर लें. जबकि स्लीपर के लिए आपको 10.57 am तक लॉगिन कर लेना चाहिए. इससे आपके पास तत्काल बुक करते वक्त ट्रैवल स्टेशन भरने के लिए पूरा वक्त मिल जाएगा. 3AC और उससे ऊपर की क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे और स्लीपर के लिए तत्काल सुबह 11 बजे शुरू होती है. वहीं, जिस ट्रेन में भी आप तत्काल लेना चाहते हैं उस को रिफ्रेश (Refresh) करते रहें. जैसे ही तत्काल की बुकिंग शुरू हो तुरंत उसे सेलेक्ट करके आगे बढ़ें और मास्टर लिस्ट से ट्रैवलर डिटेल्स (traveler details) को सेलेक्ट कर लें. इसके अलावा पेमेंट करते वक्त UPI पेमेंट का यूज करें. ये काफी तेज पेमेंट प्रोसेस है. इस कारण इससे काफी अधिक चांस रहता है कि आपको कन्फर्म तत्काल टिकट मिल जाएगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment