JHARKHAND PANCHAYAT ELECTION 2022: टानाभगतों ने झारखंड पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग, लातेहार DC ऑफिस घेरा

jharkhandtimes

Tanabhagat demands cancellation of Jharkhand Panchayat elections
0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

JHARKHAND PANCHAYAT ELECTION 2022: झारखंड के लातेहार जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विरोध में अखिल भारतीय टानाभगत संघ के तत्वावधान में टानाभगतों ने डीसी ऑफिस (DC Office) का घेराव किया. वे तिरंगा झंडा के साथ मंगलवार को लातेहार समाहरणालय पहुंचे और घंटी बजाने लगे. टानाभगतों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जानबूझ कर टानाभगतों को परेशान किया जा रहा है. टानाभगत संघ के द्वारा पांचवीं अनुसूची का हवाला देते हुए झारखंड पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग की जा रही है. इनका कहना है कि पांचवीं अनुसूची के मुताबिक जिले में शासन व्यवस्था पर कंट्रोल जनजातियों के हाथों में होना चाहिए. टानाभगतों ने कहा कि टानाभगतों को हो रही परेशानी के वजह से आज मंगलवार को तिरंगा झंडा को लेकर व घन्टी बजाकर DC ऑफिस का घेराव करने को वे मजबूर हुए हैं.

टानाभगत संघ के द्वारा पांचवीं अनुसूची का हवाला देते हुए झारखंड पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग की गई. समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय टानाभगत संघ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर भगत ने कहा कि आदिवासियों के कई संगठनों ने जिला प्रशासन को कई बार आवेदन देकर पांचवीं अनुसूची के मुताबिक काम करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची के मुताबिक जिले में गांव का शासन चलेगा. भारतीय संविधान के मुताबिक छोटानागपुर को विशेष अधिकार प्राप्त है. उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची के तहत जिले में पंचायत चुनाव का आदेश देकर पंचायती राज विभाग के सचिव ने संविधान का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची के अनुसार जिले में शासन व्यवस्था पर नियंत्रण जनजातियों के हाथों में होना चाहिए. पंचायत चुनाव का विरोध टाना भगत संघ आगे भी करता रहेगा. इस दौरान एसडीपीओ संतोष मिश्रा, अंचलाधिकारी रुद्र प्रताप, लातेहार बीडीओ मेघनाथ उरांव, पुलिस निरीक्षक सह लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व डीएन सिंह द्वारा दल बल के साथ समाहरणालय पहुंचकर टानाभगतों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment