दीपक चाहर के बाहर होने के बाद CSK और रैना के बीच बातचीत जारी, जल्द फैसला होगा

jharkhandtimes

IPL 2022
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

IPL 2022: IPL की दुनिया में सुरेश रैना (Suresh Raina) की चेन्नई सुपर किंग्स CSK में वापसी हो सकती है. दीपक चाहर के IPL के 15 वें सीजन से बाहर होने के बाद उनकी जगह पर रैना को शामिल किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार रैना से बातचीत चल रही है, पर अभी इस पर फैसला नहीं हो पाया है.

रैना को IPL में कोई खरीदार नहीं मिला था. रैना पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के ही हिस्सा थे. चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. वहीं ऑक्शन में भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.

चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्रों के अनुसार, IPLकी कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना को CSK फिर से अपने साथ जोड़ सकती है. दरअसल अंबाती रायडू का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है. रायडू अब तक खेले 5 मैचों में 20.50 की औसत से 82 रन बनाए हैं. वहीं चेन्नई को 5 मैचों में से अब तक केवल 1 मैच में ही जीत मिली है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की दीपक चाहर इंजरी की वजह से शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे. माना जा रहा था कि वह IPLके बीच में वापसी कर सकेंगे. उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के दौरान फिर से चोट लग गई. ऐसे में वह IPL के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. वहीँ, रैना IPL इतिहास के सबसे शानदार प्रदर्शन करने वालें में से एक हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. रैना ने 205 मैचों में 32.51 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment