Jamshedpur :जमशेदपुर शहर में पहली बार स्वाइन फ्लू के छह संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. बुधवार को एक साथ 8 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले है. जिसमें 3 दूसरे जिले के शामिल है. सभी मरीजों का इलाज TMH में चल रहा है. इतने ज्यादा संख्या में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से विभाग में हड़कप मच गया है.
बताया जा रहा है कि जिला सर्विलेंस विभाग के द्वारा एक सप्ताह पहले स्वाइन फ्लू के 20 संदिग्ध मरीजों का नमूना जांच के एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical Collage) भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आने पर 8 मरीज स्वाइन फ्लू के पाये गये. इसमें 5 शहर के और 3 दूसरे जिला के शामिल है. ये सभी मरीज गले में खराश, सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल TMH में भर्ती हुए थे. जहां इलाज कर रहे डॉक्टरों को संदेह होने पर इसकी जांच के लिए जिला सर्विलेंस विभाग को जानकारी दी. सर्विलेंस विभाग ने जांच के लिए MGM मेडिकल कॉलेज भेजा जिसकी बुधवार को रिपोर्ट आने पर 8 लोगों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाये गये.
Average Rating