मुंबई. सोशल मीडिया में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (swiggy) के एक डिलीवरी ब्वॉय की वीडियो वायरल हो रहा है। हर तरफ इस वीडियो की चर्चा है। बारिश के मौसम में इंटरनेट पर तैर रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। हालाकिं, कंपनी अपने इस डिलीवरी ब्वॉय को खोज रही है। चर्चा में आए इस लड़के को स्विगी इनाम देने के लिए तलाश रही है।
दरअसल, एक डिलीवरी ब्वॉय मोटर साइकिल या साइकिल से नहीं, बल्कि घोड़े पर चढ़कर फूड डिलीवरी करने के लिए जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय कंधे पर बैग टांगकर घोड़े पर सवार है और खाना डिलीवर करने के लिए ले जा रहा है। असल में इससे पहले किसी ने घोड़े पर चढ़कर डिलीवरी के लिए किसी को भी जाते नहीं देखा था।
जानकारी के लिए आपको बता दे की, दूसरी वजह वायरल होने की यह भी है की घोड़ा रखना और उससे चलना आज के वक़्त में काफी महंगा और खर्चीला माना जाता है। इस पेशे से जुड़े लोगों का कहना है कि एक घोड़ा पर सामान्य रूप से एक महीने में 25-30 हजार से ज्यादा का खर्च आ जाता है। यह आंकड़ा कम से कम है। साथ ही घोड़ा एक सामान्य मोटरसाइकिल से ज्यादा मंहगा भी होता है। लिहाजा यह वीडियो वायरल हुआ है और सोशल मीडिया यूजर इसे शाही डिलीवरी ब्वॉय कह रहे हैं।
Swiggie guy to traffic police be like ab pucho license https://t.co/YLd3RWbwVb
— Klaus…!! 🎨🖌️🖼️ (@__Rudraaksh_) July 3, 2022
वहीं, यूट्यूब पर इस वीडियो को Just a vibe नाम के चैनल से 2 जुलाई को शेयर (Post) किया गया थ। उसके बाद से ये वीडियो हर तरफ दिख रहा है। एक यूज़र ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है – ये शाही डिलीवरी है।
Average Rating