Ranchi: झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र (Monsoon Session) के तीसरे दिन BJP विधायकों ने सदन में हंगामा किया. इस पर स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahto) ने BJP विधायक भानू प्रताप शाही, रणधीर सिंह, ढूल्लू महतो और जेपी पटेल को 4 अगस्त तक के लिये निलंबित (Suspend) कर दिया. उन्होंने हवाला दिया कि इन विधायकों ने संसदीय मर्यादाओं, प्रोटोकॉल को भंग किया है. हालांकि सत्र खत्म होने के बाद पत्रकारों (Media) से बातचीत में कहा कि वे इस मामले पर पुनर्विचार कर सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemnat Soren) ने नाराजगी जताते हुए जमकर हमला बोला है. इधर, BJP विधायकों के निलंबन पर भाजपा ने पक्षपात का आरोप लगाया है. इस स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने सफाई दी है और बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया है.
CM सोरेन ने कहा है कि झारखंड विधानसभा में जिस तरह से उनका आचरण देखने को मिला है वो कहीं ना कहीं सुनियोजित साजिश के तहत ये काम कर रहे हैं. सदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए CM सोरेन ने कहा कि सुखाड़ पर सरकार गंभीर है और इसपर नजर रखी जा रही है. सुखाड़ जैसे गंभीर मुद्दे पर विपक्ष का सुझाव जानने के लिए सरकार ने मानसून सत्र के दौरान विशेष चर्चा सदन में रखी गई थी. मगर सुझाव के बजाय BJP भाग गई.
CM सोरेन ने कहा है कि सरकार को वर्षाकाल (rainy season) पर पूरी नजर है किसानों के लिए जो भी बेहतर हो सकता है वह काम किए जाएंगे. हालांकि CM सोरेन ने कांग्रेस विधायक कैशकांड पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि देखते रहिए आगे आगे क्या होता है.
.
Average Rating