Monkeypox In Bihar: पटना में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कम

jharkhandtimes

Suspected patient of monkeypox found in Patna
0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

Patna: बिहार के राजधानी पटना में मंकीपॉक्स के पहले संदिग्ध मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. संदिग्ध महिला मरीज पटना सिटी के गुडहट्टा एरिया की बतायी जा रही है. मंकीपॉक्स के इस पहले संदिग्ध मामले के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. हालांकि विभाग इसे अब तक संदिग्ध मान रहा है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि महिला में मंकीपॉक्स के सभी लक्षण मिले हैं. मरीज का सैंपल जांच के लिए पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इधर, केंद्र सरकार (Central Govrnment) ने भी मंकीपॉक्स को लेकर बिहार सरकार को अलर्ट किया है. संभावित खतरे को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) भी तैयारियों में जुट गई है. भारत में मंकीपॉक्स के अब तक 4 मरीज सामने आये हैं. दिल्ली में एक और केरल में तीन मंकीपॉक्स के मरीज मिले हैं.

पहला संदिग्ध मरीज मिलने के बाद पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटना सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि सस्पेक्ट महिला है. उसका सैंपल जांच के लिए 4 लोगों की टीम बनाकर कलेक्ट किया जा रहा है. ऐतिहात के तौर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ( Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर सभी उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि वैश्विक स्तर पर, 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

वहीं, WHO (World Health Organization) के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में, मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन भारत में और एक थाईलैंड में पाया गया है. हालांकि अब तक इस बीमारी के बारे में जो बात सामने उसमें समलैंगिकों में यह बीमारी अधिक तेजी से फैलते हुए देखा जा रहा है. इसको देखते हुए कई स्वास्थ्य एजेंसियों ने समलैंगिक पुरुषों को आगाह भी किया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment