नई दिल्ली: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ICC मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर (Suryakumar Yadav ICC Men’s T20 Player of the Year) बन गए हैं. वे यह मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को यह घोषणा की। ICC के इस खिताब के दावेदारों में इंग्लिश बल्लेबाज सैम करन, पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिंकदर रजा भी थे.
दरअसल, सूर्यकुमार साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं. उन्होंने 31 मैचों में 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए. इनमें 2 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी भी शामिल है.
हालाकिं, किसी एक साल में इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने. उनसे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाए थे. जबकि, सूर्या ने 2022 में 68 टी-20 छक्के भी जड़े. जो एक साल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है.
वहीं, पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 189.9 रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट में 239 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे तीसरे नंबर पर रहे थे. विराट कोहली 296 रन बनाकर टॉप पर थे. सूर्या ने टूर्नामेंट में 3 हाफ सेंचुरी लगाई थी.
Average Rating