MS Dhoni News: भारत के सबसे सफल कप्तान 40 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस मिला है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आम्रपाली मामले में धोनी को नोटिस भेजा है. यही नहीं अदालत ने आम्रपाली समूह मामले में शुरू की गयी मध्यस्थता की कार्यवाही पर भी रोक लगा दी है. मध्यस्थता का आदेश दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने धोनी की अर्जी पर ही दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में धोनी को नोटिस दिया है.दरअसल धोनी की उस अर्जी के बाद आम्रपाली ग्रुप सुप्रीम कोर्ट चला गया. उसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने धोनी को नोटिस थमाया है. वहीं मध्यस्थता की कार्यवाही पर भी रोक लगा दी गई है.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच पीड़ितों की तरफ से यह कहा गया है एक तरफ फंड (Fund) की कमी के कारण लोगों फ्लैट नहीं मिल पा रहा है दूसरी तरफ धोनी ने 150 करोड़ रुपए की मांग करते हुए मामला मध्यस्थता कमेटी के पास ले गए है. अगर इस मामले में मध्यस्थता कमेटी MS Dhoni के पक्ष में आदेश दे देती है तो आम्रपाली को 150 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे जिससे फ्लैट खरीदारों को फ्लैट मिलना कठिन हो जायेगा. बता दें धोनी कभी आम्रपाली ग्रुप (Amrapali Group) के ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) थे. हालांकि साल 2016 में उन्होंने खुद को आम्रपाली ग्रुप से अलग कर लिया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर अपनी 40 करोड़ रुपये की फीस दिलाने की मांग भी की थी.
Average Rating