Karnataka: सेलेब्स के लिए फैन की दीवानगी तो आपने कई बार देखी होगी. मगर मांडया का एक चिकन सेलर (chicken cellar) उनका जबर्दस्त फैन है. उसकी दुकान सनी लियोनी (Sunny Leone ) की तस्वीर से अटी पड़ी है. अब वह सनी लियोनी के फैंस को चिकन खरीदने में डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. चिकन विक्रेता प्रसाद का कहना है अगर कोई कस्टमर उसकी शर्तों के हिसाब से फैन साबित हो जाता है, तो वह पूरे साल 10 पर्सेंट का डिस्काउंट देते हैं. मांडया के नुराडी रोड पर कर्नाटक बार सर्कल में दुकानदार प्रसाद की चिकन शॉप है. उसने दुकान के गेट पर सनी लियोनी की तस्वीर के साथ डिस्काउंट ऑफर का बोर्ड लगा रखा है. मगर ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ खुद को फैन बताकर उससे चिकन ले लेंगे. इसके लिए उसने गजब की शर्त लगा रखी है.
1 :- कस्टमर के लिए फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर सनी लियोनी को फॉलो करना जरूरी है
2 :- मोबाइल में कम से कम सनी लियोनी के दस फोटो दिखाना होगा.
3 :- चिकन में डिस्काउंट के खाहिशमन्द ग्राहक को सनी लियोनी की तस्वीरों को लाइक और कमेंट करना होगा.
वहीं, मुर्गी बेचने वाला के इस अनोखे ऑफर के बाद उसे कितने फैंस मिले, इसका तो पता नहीं चला है. मगर सोशल मीडिया पर उसका बोर्ड और शर्त का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Average Rating