Weather Update In Jharkhand: झारखंड में आग उगल रहा सूरज, हीट वेव को लेकर Yellow Aler जारी

jharkhandtimes

Sun is on fire in Jharkhand, Yellow Alert continues regarding heat wave
0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड में गर्मी अपने चरम की ओर है. लोगों को मार्च में ही मई महीने का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, रांची और राज्य के अन्य जिले के लोगों को 2 अप्रैल तक हीट वेव (heat wave) से छुटकारा नहीं मिलेगा. 3 अप्रैल को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने से तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी से ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. सुबह होते ही धूप का एहसास होने लगता है. धूप के साथ लू भी अपना असर दिखाने लगी है. दोहपर होते तापमान उरुज पर पहुंच जाता है और लू की रफ्तार तेज हो जाती है. इस बीच मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर झारखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Aler) जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं पर लू चलने की आशंका है. वहीं 1 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिले में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. 2 अप्रैल को गढ़वा और पलामू जिले में हीट वेव की आशंका जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में गर्मी से राहत मिलने के कम ही आसार हैं. पिछले 24 घंटों में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. झारखंड में उच्चतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया है. जबकि न्यूनतम तापमान गढ़वा में 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment