New Delhi: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के एक विश्लेषण से पता चला है कि भारत ने पिछले 121 सालों में इस साल मार्च महीने में अपने सबसे गर्म दिनों को दर्ज किया है. जिसमें देश भर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. यह रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में बड़े अंतर से प्रेरित था.
IMD के मुताबिक, देश भर में औसत बारिश भी मार्च महीने के दौरान अपने दीर्घावधि औसत (Long Period Average) से 71% कम पाई गई. इससे पहले, मार्च 1909 में 7.2 MM,जबकि 1908 में 8.7 MM बारिश हुई थी. ऐसे में इस साल पिछले महीने 1901 के बाद से तीसरी सबसे कम बारिश हुई है.
बताया जा रहा है कि भारत ने औसतन 1901 के बाद से अपना सबसे गर्म मार्च महीना दर्ज किया है. पूरे भारत में इस वर्ष मार्च के महीने ने गर्मी का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, पूर्वी UP, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, झारखंड और विदर्भ क्षेत्र में लू की लहर चल सकती है. मौसम
विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 से 8 अप्रैल के बीच तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
Average Rating