Jharkhand News: नियोजन नीति और बेरोजगारी को लेकर झारखंड के युवाओं का आंदोलन तेज होता जा रहा है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने अब नियोजन नीति के खिलाफ पिछले 3 महीने से जारी आंदोलन को एक पायदान और ऊपर ले जाने का फैसला किया है. इसी सिलसिले में 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM hemant Soren) का आवास घेरने की रणनीति तय की गई है. त्रिदिवसीय इस आंदोलन में 18 अप्रैल को मशाल जुलूस और 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. दावा है कि सीएम हेमंत के जावास घेराव कार्यक्रम में सभी 24 जिलों के छात्र शामिल होंगे.
दरअसल, झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र महतों ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा लाई गई नई नियोजन नीति के खिलाफ इस आंदोलन में उन्हें आदिवासी छात्र संघ, आइसा, आदिवासी संगेल अभियान, आदिवासी जन परिषद और आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच का समर्थन हासिल है. देवेंद्र महतो ने बताया कि 17 अप्रैल को सभी 24 जिलों से आए छात्र ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा होंगे और यहां से रैली की शक्ल में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे.
वहीं, 18 अप्रैल की शाम को 3 बजे सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. 19 जुलाई को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. हालांकि, इस दौरान आपात सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं होगी.
Average Rating