Crime In BIhar : बिहार के जहानाबाद से एम् मामला सामने आई है। यहां, सुबह-सुबह शहर के एक छात्रावास में पंखे से लटका एक छात्र का शव मिला है। शव मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक, घटना नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा विभाग कार्यालय स्थित जननायक कर्पूरी छात्रावास की है। मृतक छात्र की पहचान कुंदन कुमार (Kundan Kumar) के रूप में हुई है। इसका पिता का नाम सुरेश चौधरी है। कुंदन कुमार काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा गांव (Pinjoura Village) का रहने वाला बताया जा रहा है।
दरअसल, बीते रात अपने दोस्त के साथ कमरे में सोने गया था। जब सुबह-सुबह छात्रावास के अन्य छात्रों ने देखा तो उसका शव पंखे से लटका मिला। इसकी सूचना अन्य छात्रों ने स्थानिए नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच का रही है। छात्रावास अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि यह लड़का रात को अपने दोस्तों के साथ कमर में आया था। अचानक सुबह छात्र का कमरे में पंखे से लटक हुआ शव मिला। छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि छात्रों ने मुझे घटना की जानकारी दी थी। मैंने आकर कमरे में देखा कि छात्र पंखे से लटका हुआ है।
वहीं, इस घटना की सूचना मृतक के परिजन को दे दी गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन आनन-फानन में छात्रावास पहुंचे. जैसे ही उनको पता चला कि कुंदन कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की, कुंदन कुमार ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है इसमें लिखा है कि मम्मी पापा भाई बहन सभी अच्छे से रहना और कभी भी दोस्तों पर भरोसा नहीं करना। दोस्त द्वारा भरोसा तोड़ने के कारण मैं विचलित हो गया, इसी के कारण इस सदमे को सह नहीं सका लेकिन जिस तरह से छात्र ने सुसाइड नोट में कई बातों का जिक्र किया है, इससे कई तर्क निकल रहे हैं।
Average Rating