गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान एक छात्र के अचानक गिरने के बाद उसकी मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार को सुबह 9 बजे की है. मृतक का नाम हितेश कुमार है और वह बिरनी के मंझलाडीह का रहने वाला था।
कहा जा रहा है कि भलुआ स्थित एक निजी स्कूल में 6ठे क्लास का स्टूडेंट हितेश कुमार प्रार्थना सभा के दौरान अचानक गिर गया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उसे आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हो-हंगामा भी किया। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर दस मिनट के बाद पहुंचे और बाहर बेड पर ही लेटा दिया, कहा जाता है कि उसके पिता प्रवासी मजदूर हैं और सूरत में मजदूरी करते हैं। इधर अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव सौंप दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।
Average Rating